रामपुर/कैमूर । बेलांव थाने की पुलिस ने पत्नी के हत्या के आरोपी पति को शुक्रवार को देर शाम गिरफ्तार करते हुए शनिवार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार आरोपी पति बेलांव थाना क्षेत्र के बिछिया गांव के इन्दल कुमार बताया जाता है। इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष अनिश कुमार ने दी।
आप को बता दें कि विगत बुधवार को आरोपी पति के पत्नी माया देवी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी। जिसके बाद ससुराल वालो द्वारा शव का अंतिम संस्कार करने के दौरान सूचना पर पहुंच कर श्मशान घाट से पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जिसके आलोक में मृतका के पिता ने थाने में आवेदन देकर अपने दामाद इंदल कुमार व समधी पर हत्या का आरोप लगाया है। इस आवेदन के आलोक में पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

