कैमूर के 6 साल का रुद्र ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पावरलाइटिंग में 45 किलो उठा कर इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराया नाम

अगरतल्ला में आयोजित हुआ पावरलिफ्टिंग का कार्यक्रम, दर्जनों बच्चों ने लिया था हिस्सा

कैमूर जिले के रामगढ़ गांव के हैमरहेडमैन का पुत्र है रुद्र प्रताप सिंह


बेटे को ओलंपिक के लिए तैयार कर रहे है, पिता भी दर्जनों गिनीज बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज करा चुके है अपने नाम


भभुआ कैमूर बंटी जायसवाल। कैमूर के एक 6 साल के छोटे बच्चे रुद्र प्रताप सिंह ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर सबको चौंका कर अपना नाम और परिवार,जिले का नाम देश में रौशन कर दिया है। यह रिकॉर्ड उसने त्रिपुरा की राजधानी अगरतल्ला में बुधवार को पावर लिफ्टिंग ने 45 किलो वजन उठाकर इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने नाम दर्ज कराया है।


 जिसकी पहचान कैमूर जिले के रामगढ़ के हैमर हेडमैन के नाम से मशहूर धर्मेंद्र कुमार सिंह का पुत्र रुद्र प्रताप सिंह के रूप में है। इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को बनाने के बाद लोगों द्वारा उसे बधाई दी जा रही है। रुद्र प्रताप सिंह ने बताया कि उसकी उम्र अभी 6 साल है और पावरलिफ्टिंग में 45 किलो वजन उठा कर इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराया गया। इस प्रतियोगिता में दर्जनों बच्चों ने हिस्सा लिया था।


 जिसमें उसने 6 साल की उम्र पहला बालक है जो 45 किलो का वजन उठाया है। यह सब माता पिता के आशीर्वाद और लोगों के प्यार की वजह से हुआ है। उसने बताया कि पापा द्वारा सुबह शाम एक एक घंटे ट्रेनिंग दी जाती है। उसी की बदौलत वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। आगे उसे ओलंपिक में पहुंच कर देश के लिए गोल्ड मेडल लाने का लक्ष्य है। 


रुद्र के पिता धर्मेंद्र कुमार सिंह त्रिपुरा राइफल्स में है। साथ ही इंडिया हैमर हेडमैन के नाम से मशहूर है। इन्होंने दांतो से सरिया मोड़ने, सिर से कच्चा बेल, नारियल तोड़ने, मोटरसाइकिल उठाकर 100 मीटर का दौड़ लगाने सहित 8 से अधिक गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड और इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर अपना नाम दर्ज करा चुके है।


 धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि 6 साल के पुत्र रुद्र प्रताप सिंह ने पावरलिफ्टिंग में 45 किलो वजन उठा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाकर नाम रौशन कर दिया है। उसे इंडिया वर्ल्ड रिकॉर्ड की तरफ से मेडल और प्रमाण पत्र भी दिया गया है। उस पर हमें बहुत गर्व है।मैं तो ओलंपिक में नहीं पहुंच पाया लेकिन बेटे को ओलंपिक तक ले जाना है। देश के लिए गोल्ड मेडल लाना है। उसको प्रतिदिन सुबह शाम पावर लिफ्टिंग का ट्रेनिंग मैं ही देता है। इसके लिए वह मन कर ट्रेनिंग भी करता है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top