बेलांव में जिला परिषद भूमि से हटाया गया अतिक्रमण,कमरा बनवाने का कार्य शुरू


रामपुर कैमूर। 
रामपुर प्रखंड के बेलांव बाजार में जिला परिषद की भूमि है। जहां पर दुकान लगाकर किए गए अतिक्रमण को शुक्रवार को हटाया गया। इसके साथ ही कमरा बनवाने का कार्य विभागीय पदाधिकारी व पुलिस प्रशासन के उपस्थित में शुरू किया गया। जहां जल्द ही कमरा बना कर तैयार होगा। 

इसकी जानकारी देते हुए विभागीय अभियंता जंग बहादुर सिंह ने बताया कि खाता संख्या 236 प्लौट 253 में 1.1 एकड़ भूमि पुरानी पर्ती है। इससे 10 बाई 12 का एक एक 18 कमरा 6 फिट बरामदे के साथ 16.5 डीस्मिल में बनवाया जाना है। कमरा बन जाने के बाद जिन लोगों को आवंटित किया गया है उनको हैंडओवर कर दिया जाएगा। आप को बता दें कि जिला परिषद कार्यालय से वर्ष 2004 में इन भूमि पर दुकान के लिए कमरा बनवाने के लिए अधिक बोली बोलने वाले 18 लोगों को आवंटित किया गया है। 

जिसका शुल्क विभाग द्वारा सम्बंधित लोगों से जमा करा लिया गया है। कार्य शुरू करने के दौरान कुछ लोगों ने विरोध किया। जिसको पुलिस बल द्वारा जबरन कार्य स्थल से हटाया गया। खरेंदा के दुर्गेश तिवारी ने बताया कि इस भूमि पर उक्त विभाग से कमरा न बनवाने के लिए वर्ष 2024 में व्यवहार न्यायालय भभुआ द्वारा रोक लगा हुआ है। जिसका केस नंबर 824/ 2024है। जिसका प्रति जिला पदाधिकारी और डीडीसी को दिया है। इसके बाद भी जबरन विभागीय पदाधिकारी द्वारा इस भूमि पर कमरा बनवाने के लिए कार्य शुरू किया जा रहा है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top