कैमूर : विवाहिता ने साड़ी के फंदे लटक कर ली आत्महत्या, 8 माह पहले हुई थी शादी

 


रामपुर कैमूर। 
रामपुर प्रखंड के करमचट थाना क्षेत्र मझियांव गांव में एक विवाहिता ने साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर कर शनीवार की दोपहर लगभग 1 बजे आत्महत्या कर ली। जो उक्त गांव के भागीरथी यादव की 20 वर्षीय पत्नी नंदनी कुमारी बताई जाती है। 

इस बात कि खबर मिलते ही करमचट थाने की पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में ले लिया। जिसका पंचनामा करा शव को सदर अस्पताल भभुआ में शनिवार देर रात पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद अंतिम संस्कार करने के लिए शव को परिजनों को सौंप दिया।


मृतका के ससुर शिवप्रसन यादव ने बताया कि मृतका बहु ने 9 बजे खाना खिलाया। जिसके बाद वह पशुओं को लेकर चराने के लिए नदी के तरफ चले गए। उसका पति गांव में ट्रैक्टर चलाता है। उसका गाड़ी खराब होने पर वह बनवाने के लिए चला गया था। घटना के वक्त घर में परिवार का कोई सदस्य नहीं था। गांव के ही एक लड़का ने बताया कि आपके बहु ने साड़ी से फांसी लगा ली है। जिसके बाद बाद भागे भागे घर पहुंचा तो देखा कि वह अपने कमरे के छत में लगे कुंडी में साड़ी फंसा कर लटक गई थी और उसकी मौत हो गई थी। फांसी क्यों लगा ली इसके बारे में मुझे कुछ जानकारी नहीं है।


 फिर लोगों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद पुलिस पहुंची। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ ले गए। पोस्टमार्टम के बाद शव को सौंप दिया।जिसके बाद देर रात में गांव के ही दुर्गावती नदी में ले जाकर अंतिम संस्कार किया गया। ससुर ने बताया कि मृतका बहु दुर्गावती थाना क्षेत्र भानपुर गांव की बेटी थी। जिसका शादी 8 माह पहले से हुई थी।


इस मामले में करमचट थाने के प्रभारी थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि साड़ी के फंदे से लटकता एक विवाहिता शव मिला। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। मृतका के मायके वाले से इस मामले में अभी कोई आवेदन नहीं मिला है। अगर आवेदन मिलता है तो आगे की कानूनी कार्रवाई किया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top