कैमूर के पत्रकार अमरेंद्र पांडेय बने चंदौली प्रेस क्लब के अध्यक्ष


चंदौली के सैकड़ों पत्रकारों और समाजसेवियों की उपस्थिति में हुआ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन

आरपीएफ के सहायक कमांडेंट संजय कुमार तिवारी ने दिलाई शपथ

भभुआ कैमूर बंटी जायसवाल। कैमूर के पत्रकार अमरेंद्र पांडेय को चंदौली प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनाया गया है। उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पीडीडीयू नगर स्थित एक होटल में बुधवार को चंदौली के सैकड़ों पत्रकारों, समाजसेवियों और नेताओं की उपस्थिति में आयोजित शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान अमरेंद्र पांडेय को प्रेस क्लब अध्यक्ष चुना गया। अध्यक्ष चुने जाने के बाद पत्रकारों ने फूल माला से उनको सम्मानित किया।।उन्होंने कहा कि पत्रकारों की हितों की रक्षा के साथ उनके कौशल विकास के लिए कार्य करना पहली प्राथमिकता होगी।


आपको बता दें कि अमरेंद्र पांडेय कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के खजुरा गांव के मूल निवासी स्व.पं. वशिष्ठ पांडेय के छोटे पुत्र हैं। उन्हाेंने नेहरू उच्च कॉलेज, नौहट्टा से हाईस्कूल की शिक्षा प्रदान की। उसके बाद वाराणसी के क्वींस कॉलेज के इंटरमीडिएट और बीएचयू से स्नातक और पत्रकारिता में परास्नातक की डिग्री हासिल की थी। वर्तमान में देश के शीर्ष हिंदी दैनिक अखबार में चंदौली जिले के ब्यूरो प्रमुख के पद पर कार्यरत हैं। अमरेंद्र पांडेय की पहचान तेवर और ईमानदारी वाली पत्रकारिता के लिए जाना जाता है। 


उनकी लिखी कई खबरें राष्ट्रीय स्तर पर मुद्दा बनी हैं। उनको पत्रकारिता के लिए राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर से पत्रकारिता का सर्वश्रेष्ठ सम्मान नारद पत्रकारिता सम्मान, भारत विकास परिषद की ओर से काशी के सहभागी सम्मान, विश्व सद्भाव संस्थान की ओर से पांडेय बेचन शर्मा उग्र सम्मान सहित दर्जनों सम्मान और उपाधियों मिल चुकी हैं। बुधवार को उनको एक कार्यक्रम के दौरान चंदौली प्रेस क्लब का अध्यक्ष बनाया गया। उनके साथ 14 अन्य सदस्यों ने भी कार्यकारिणी की शपथ ली। 


 अपने संबोधन में अमरेंद्र पांडेय ने कहा कि आज पत्रकार साथियों को आर्थिक रूप से भी सक्षम करना होगा और इसके लिए उनके कौशल, लेखन शैली, भाषा का विकास करना होगा। प्रेस क्लब पत्रकारों के हितों की रक्षा करने के साथ ही उनके हितों के लिए बेहतर कार्य भी करेगा। उन्होंने कहा कि आज देश के मीडिया संस्थानों में सैकड़ों पद रिक्त हैं लेकिन उसके योग्य पत्रकार नहीं मिल रहे हैं। जबकि सैलरी भी अच्छी खासी है। 


यह इस वजह से है कि ज्यादातर पत्रकारों को भाषा, लेखन शैली और बोलने की कला नहीं मालूम है। इसके लिए प्रेस क्लब की ओर से नियमित कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पत्रकार हमारे भाई हैं चाहे वे किसी भी संगठन से जुड़े हों। सब लोग मिलकर पत्रकारिता के लिए कार्य करेंगे।मौके पर कार्तिकेय पांडेय, कृष्ण मुरारी मिश्र, सुनील कुमार, मनीष द्विवेदी, सतीश जिंदल, बृजभूषण मिश्र, रेनू सिंह, सतनाम सिंह, दुर्गेश सिंह, हरिओम आनंद, शशांक शेखर पांडेय, नितिन गोस्वामी सहित दर्जनों पत्रकार और समाजसेवी मौजूद रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top