मुंडेश्वरी पैलेश में आयोजित जिला कार्यकारणी की बैठक में शिरकत करने से पहले मां मुंडेश्वरी का करेंगे दर्शन पूजन
भभुआ/कैमूर। राष्ट्रीय वैश्य महासभा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 पीके चौधरी रविवार को कैमूर के एक दिवसीय दौरे पर आ रहे है।इसकी जानकारी देते हुए महासभा के जिला अध्यक्ष विश्वनाथ प्रसाद गुप्ता ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष मुंडेश्वरी पैलेश में आयोजित जिला कार्यकारणी की बैठक सह सम्मान समारोह में भाग लेंगे।
इसके पहले वे माता मुंडेश्वरी का दर्शन पूजन करेंगे।उन्होंने बताया कि बैठक की सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। जिला के पदाधिकारियों,प्रखंड अध्यक्ष एवं नगर अध्यक्षों से 11 बजे दिन से आयोजित बैठक में ससमय भाग लेने की अपील की गई है।

