फोटो - डिजाइन
पटना/भभुआ. रविवार को राज्य सरकार के गृह विभाग ने बिहार के के 16 जेल उपाधीक्षक व सहायक अधीक्षक के साथ 110 जेल वार्डनों का ट्रांसफर किया है. भभुआ मंडलकारा के नए जेल उपाधीक्षक शिवमंगल प्रसाद होंगे जो समस्तीपुर मंडलकारा जेल में पदस्थापित थे. वही भभुआ मंडलकारा जेल में पदस्थापित जेल उपाधीक्षक का ट्रांसफर समस्तीपुर मंडलकारा में किया गया है.
देखिए तबादले की पूरी सूची :-







