कैमूर छात्र जदयू ने भभुआ SVP कॉलेज में कोर्स बढ़ाने के लिए राज्यपाल, VKSU आरा कुलपति को लिखा पत्र तो कॉलेज को सौंपा ज्ञापन

फ़ोटो - SVP कॉलेज भभुआ के प्रभारी प्रिंसिपल को ज्ञापन सौंपने छात्र नेता 
भभुआ/कैमूर (बंटी जायसवाल). 
आज सोमवार को SVP कॉलेज भभुआ में छात्र जदयू कैमूर के द्वारा सभी छात्र संगठन व राजनीतिक दलों के साथ बैठक की गई. जिसमें छात्र रालोसपा और कांग्रेस के साथ  
कईं छात्र नेता उपस्थित थें। सभी छात्र नेताओं  ने पत्र लिख कर बिहार के राज्यपाल और  
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय आरा के कुलपति को भभुआ एसवीपी कॉलेज में कोर्स बढ़ाने की मांग की। पत्र के माध्यम छात्र नेताओं का कहना है 
जिला मुख्यालय में एक मात्र सरकारी कालेज सरदार वल्लभभाई पटेल कालेज है। जिसमें उच्चतम कोर्स की न तो पढाई होती है और नहीं दाखिला होता है। छात्रों द्वारा कॉलेज में BBA. LLB. B.LAW. B.COM. M.SC. B.ED ETC कोर्स को जोड़ने की अपील किया है. जिसका ज्ञापन कॉलेज के प्रभारी प्रिसिंपल प्रो जगजीत सिंह को भी दिया। छात्र जदयू नेता विवेकानंद पटेल ने बताया कि एसवीपी कॉलेज भभुआ में
 इन सभी कोर्स के रहने के कारण पढ़ने के लिए बाहर जाना पड़ता है. जिसके कारण ऐसे कोर्स के लिए हम सभी के अभिवावक पैसा देने में अछम मालूम पड़ते हैं। इसलिए हम सभी छात्रों को 
अपने सपनों से मुह मोड़ना पड़ता है और किसी छोटे-मोटे कामों से समझौता करना पड़ता है। और हम सभी मेहनती छात्रों की जीवन में कहीं सड़क पर दम तोडतीं नजर आ रही हैं। ऐसे में हम सभी छात्र आपसे अनुरोध करतें हैं कि आप हमारे इस महाविद्यालय को सेंटर आंफ एक्सलेंट का दर्जा की जरूरत है।

 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top