भभुआ कैमूर। कैमूर से बड़ी खबर आ रही है। जहां सासाराम से कांग्रेस सांसद मनोज राम पर गुरुवार को विवाद सुलझाने के दौरान लाठी डंडे से हमला कर दिया गया। जिसमें सांसद मनोज कुमार उनके गार्ड सहित सात लोग घायल हो गए। जिनका मोहनिया अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर किया रेफर कर दिया। घटना कुदरा थाना क्षेत्र के नाथोपुर गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को नाथोपुर गांव के पास स्थित सासाराम सांसद मनोज कुमार के भाई के स्कूल निजी स्कूल के पास पैक्स चुनाव जीतने के बाद जुलूस लेकर जा रहे लोगों और विद्यालय के बस चालको बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गई। स्कूल में ही मौजूद सांसद बीच-बचाव करने के लिए पहुंचे तो बदमाशों द्वारा हमला कर घायल कर दिया गया। जिसमें सांसद को सिर में चोट आई है।
इस घटना की जानकारी देते हुए सांसद के भाई मृत्युंजय भारती ने बताया कि पैक्स चुनाव का मतगणना का रिजल्ट आने के बाद लोग जुलूस लेकर जा रहे थे। इसी में वह लोग बदमाशी करने लगे। हमारे बस चालक को पीट दिए। सांसद महोदय जब आए तो किसी तरह समझाकर लोगों को यहां से भेज दिया। फिर बाद में आठ दस लोग लाठी डंडा और भाला लेकर विद्यालय के पास आए और बदमाशी करने लगे। जब सांसद महोदय समझाने के लिए गए तो उन पर हमला कर दिया। हमले में उनका सिर फट गया। हम लोग न्याय चाहते हैं, सभी घटना का वीडियो फुटेज मौजूद है।
इस मामले में मोहनिया एसडीपीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सांसद के भाई साहब का कुदरा नाथूपुर के समीप एक स्कूल है। स्कूल के मामले को लेकर कुछ विवाद हुआ था। उसी में सांसद समझाने के लिए गए हुए थे। उसी में झड़प हुई और फिर ग्रामीणों द्वारा पथराव और मारपीट कर दिया गया। जिसमें सांसद मनोज कुमार और उनके गार्ड सहित सात लोग घायल हो गए। मामले में कार्रवाई की जा रही है। जांच चल रही है। घटना स्थल पर एसपी भी मौजूद हैं।