Bhabhua kaimur। रामपुर प्रखंड सबार गांव के हाई स्कूल के खेल मैदान पर सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के तीसरे दिन मंगलवार को बिहार इलेवन ने रामगढ़ को 3 - 1 गोल से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। मंगलवार को हुए मैच का उद्घाटन का पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने फीता काट कर की।
मैच शुरू होने के बाद हाफ टाइम में रामगढ़ ने बिहार इलेवन पर एक गोल दाग कर बढ़त बनाई। हाफ टाइम के बाद बिहार इलेवन ने रामगढ़ के 3 गोल दागा। लेकिन मेजबान टीम रामगढ़ एक गोल के बाद दूसरा गोल नहीं दाग पाई। अंत में बिहार इलेवन ने रामगढ़ को 3 - 1 गोल से हराकर सेमीफाइनल में पहुंच गई। मैन ऑफ द बिहार इलेवन टीम के उपेंद्र तिवारी को रेम्ड्स का पैंट शर्ट देकर सम्मानित किया।
रेफरी के रूप में रौशन अली, लाइंस मैन ओम प्रकाश और लालबाबु पासवान रहे। यह टूर्नामेंट सबार युवा स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अजय निषाद और टीम द्वारा सातवें साल कराई जा रही है। संचालन शिक्षक मनोज पासवान ने की। बुधवार को गाजीपुर और कैमूर इलेवन के बीच मैच खेला जाएगा।