बिउर ने जमुआव को हराकर ट्रॉफी पर जमाया कब्जा,जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल ने किया सम्मानित


भभुआ कैमूर। 
सोमवार को कैमूर जिले के भभुआ प्रखंड के जमुआव गांव के खेल मैदान में 8 दिनों से चले फुटबाल टूर्नामेंट के फाइनल मैच बिउर और जमुआव के बीच खेला गया। दोनों टीमों के बीच काफी रोमांचक मुकाबला हुआ। रोमांचक मुकाबले में बिउर की टीम ने मैच को जीतकर ट्राफी पर कब्जा जमा लिया।


जमुआव गांव के खेल मैदान पर फुटबॉल टूर्नामेंट मैच पिछले आठ दिनों से चल रहा था। सोमवार को फाइनल मैच खेला गया। इस फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बसपा नेता सह जिला परिषद सदस्य भभुआ विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने फीता काट कर किया।


 उन्होंने कहा कि खेल में हार जीत लगा ही रहता है। दो टीम की खिलाड़ियों में एक ही टीम सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि फुटबाल टूर्नामेंट खेल विश्व स्तरीय खेल है। युवा वर्ग के लोग अपने पढ़ाई के साथ खेलना भी जरूरी है। कहा कि खेल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है उन्होने विजेता टीम एवं उप विजेता टीम को खेल में अच्छे प्रदर्शन करने पर दोनों टीम को बधाई दी। जिप सदस्य ने विजेता एवं उपविजेता दोनों टीमों को अपने हाथों ट्रॉफी देकर सम्मानित भी किया। 


लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मैं हमेशा ही लोगों के सुख दुःख में साथ हूं। खेल या किसी भी क्षेत्र में मुझे जहां जरूरत पड़े किसी भी सूचना दे सकते है मैं हमेशा मदद के लिए तैयार रहूंगा। 

 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top