रामपुर कैमूर।रामपुर प्रखंड सबार गांव के हाई स्कूल के खेल मैदान पर सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के पांचवा दिन गुरुवार को अखलासपुर और बिऊर के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया। ट्राईब्रेकर अखलासपुर ने बीऊर को 4-3 गोल से हराकर फाइनल में पंहुच गई। 35 - 35 मिनट का फुटबॉल मैच काफी रोमांचक हुआ। अंत तक दोनों ही टीम एक एक गोल एक दूसरे पर दाग कर बराबर रही।
जिसके बाद हार जीत का फैसला ट्राई ब्रेकर से लिया गया। जिसमें अखलासपुर ने बीऊर को 4-3 गोल से हराकर फाइनल में पंहुच गई।रेफरी के रूप में ओम प्रकाश राम, लाइंस मैन रौशन अली, और लालबाबु पासवान रहे। संचालन शिक्षक मनोज पासवान ने की।
यह टूर्नामेंट सबार युवा स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष अजय निषाद और टीम द्वारा सातवें साल कराई जा रही है। शुक्रवार का मैच बिहार इलेवन और गाजीपुर के बीच सेकेंड सेमीफाइनल मैच खेला जाएगा।