कैमूर: समाधान यात्रा के तहत पसाई पंचायत के गांवो का जिला परिषद सदस्य ने किया दौरा, लोगों ने बताई ऐसी ऐसी समस्या


 भभुआ कैमूर बंटी जायसवाल । गुरुवार को कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के पसाई पंचायत के सोहसा, एकौनी, बसुहारी, मईडाण कलां, मईडाण खुर्द, निर्बिसपुर रामपुर गांव का समाधान यात्रा के तहत भभुआ जिला परिषद सदस्य सह बसपा प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल पहुंचे। जहां गांव में चौपाल लगा और घर घर जाकर लोगों की समस्याओं को जाना ताकि उसका समाधान कराया जा सकें। ग्रामीण महिला पुरुष द्वारा नाली गली, पेयजल, बिजली बिल ज्यादा आने, आवसीय जमीन नहीं होने, राशन कार्ड सहित कई प्रकार की समस्याओं से जिला परिषद सदस्य को अवगत कराया। 


इस यात्रा के दौरान गांवो में लोगों द्वारा जिला परिषद सदस्य का फूल माला से स्वागत भी किया जा रहा है। अपनी समस्याओं का समाधान नहीं होने पर जिला परिषद सदस्य को बताते हुए लोग रोने लग रहे है। बहुत परेशान नजर आ रहे है। 


एकौनी गांव की विमला देवी ने बताया कि हमलोगो को रहने के लिए जमीन नहीं है। ताल पोखर पर रहते है। आवास बनाने के लिए नाम तो आया है लिस्ट में लेकिन जमीन के अभाव में नहीं बन रहा है। 


एकौनी गांव की ही कमली देवी ने बताया कि राशन कार्ड आज तक नहीं बन पाया है कई बार आवेदन किया गया था।


निर्विसपुर की फूलवंता देवी ने बताया कि मिट्टी का घर है बरसात के दिनों में परेशानी होती है। आवास बन जाता तो अच्छा हो जाता। 


इस मामले में जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि समाधान यात्रा के गांव में पहुंच कर लोगों की समस्याओं पीड़ा को जान रहा हूं। गांव में रहने वाले लोगों को आवास,राशन कार्ड, जमीन, बिजली बिल ज्यादा आने सहित कई प्रकार की समस्याओं से कराह रहे है। लेकिन इनकी समस्याओं को अधिकारी और जनप्रतिनिधि किसी द्वारा समाधान नहीं किया जा रहा है। इनकी समस्याओं को जिला में बैठक में उठाया जायेगा ताकि लोगों की समस्या हल हो सकें।




 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top