घटनास्थल से सैंपल लेती फॉरेंसिक टीम और मौजूद पुलिस
रामपुर कैमूर। बुधवार की रात्रि में रामपुर प्रखंड के बेलांव थाना क्षेत्र मझियांव पहाड़ के तराई में भेड़ों की रखवाली कर रहे एक पशु पालक को अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। घायल व्यक्ति मझियांव गांव के स्वर्गीय रामसेवक पाल के पुत्र करीब 55 वर्षीय पुत्र राधामनी पाल बताया जाता है। इस घटना की जानकारी गुरुवार की सुबह मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई।
जानकारी के मुताबिक, इसकी जानकारी गुरुवार की सुबह एक व्यक्ति जब खेत घुमते हुए घटना स्थल पर पहुंचे तो देखा कि गंभीर रूप से घायल उक्त व्यक्ति कराह रहे है। जिनके द्वारा जानकारी देने के बाद गांव के लोगों की भीड़ घटना स्थल पर जुट गई। परिजनों द्वारा लोगों द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार के लिए रामपुर पीएचसी में लाया गया,जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर द्वारा गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए सदर स्पताल भभुआ रेफर कर दिया गया।
घायल के चाचा रामअवतार पाल ने बताया कि गांव के ही मेरे भेड़ के साथ घायल राधा मनी पाल और रामराज पाल के मिला कर करीब 250 सौ भेड़ उक्त पहाड़ी के तराई थी। मैं और रामराज रात्रि के करीब 9 बजे तक घर चलें आए थे। वे अकेले वहीं पर सभी भेड़ों की रखवाली कर रहे थे। अज्ञात बदमाशों ने धारदार हथियार से मार कर राधा मनी को गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
इस घटना की जानकारी मिलते ही बेलांव थाने की पुलिस के साथ डॉग, फॉरेसिंक और डीआईयू टीम घटना स्थल पर पहुंची। घटना स्थल से फॉरेंसिक टीम ने जांच करने के लिए खुन का सेंपल लिया। जबकि डॉग स्क्वायड टीम ने घायल के गमछा के आधार पर बदमाशों तक पहुंचने का प्रयास किया। लेकिन, सफलता नहीं मिल पाई। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।