भभुआ कैमूर बंटी जायसवाल। भभुआ विधान सभा क्षेत्र में 17 जनवरी से ही लगातार समाधान यात्रा पर बिहार बसपा के प्रदेश महासचिव सह भभुआ के जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल रामपुर प्रखंड के विभिन्न पंचायत के गांवो में पहुंचकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे है।
गुरुवार को समाधान यात्रा के छठवें दिन रामपुर प्रखंड के जलालपुर पंचायत के ठकुरहट, लोहंदी, उफरौली, बिजरा, झलखोरा जलालपुर, लिली, बसिनी, निशिजा, बाजीतपुर, रामपुर सहित कई गांवों में लल्लू पटेल ने पहुंचकर चौपाल लगाकर जनसमस्याओं को सुना। जिसमें ज्यादातर ग्रामीणों के द्वारा नली-गली, सड़क, पानी ,बिजली और स्कूल की समस्याएं बताया गया।
वहीं इस समस्याओं को बसपा प्रदेश महासचिव सह् भभुआ जिप सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने अधिकारियों से मिलकर जल्द समस्या समाधान कराने की बात कही। लल्लू पटेल ने कहा कि मैं जनता की समस्याओं को जानने के लिए जहाँ आज समाधान यात्रा पर निकला हूँ। जहाँ कई गांव में विद्यालय नहीं है,जिसके कारण वहाँ के बच्चों को दूरी तय करके दूसरे गांव के स्कूल में जाना पड़ता है।
लोहंदी गांव के महादलित बस्ती में लोगों के द्वारा बताया गया कि कई दिनों से नल जल योजना का पानी नहीं मिल रहा है। जिसके कारण गरीब परिवार के लोगों को पानी के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं अभितक कई लोगों को आवास योजना का लाभ भी नहीं मिल पाया है।ग्रामीणों ने बताया कि अंचल और बीडीओ कार्यालय का चक्कर काटने के बाद भी कागज का परिमार्जन करने के बाद भी उनका नाम नहीं आया है।
मैं अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से कहना चाहूंगा कि आप अपने क्षेत्र में घूमते रहें। और जनता की समस्या को सुनते रहें। ताकि उनके तकलीफों के बारे में आप जान सकें।आज मैने कई गांवों का भ्रमण किया है। जहाँ स्कूल पानी बिजली और नली गली की समस्या सामने आया है।
जिसको लेकर मैं विभागीय अधिकारियों से बात करके जनता की समस्याओं को दूर करूंगा। क्योंकि मैं हमेशा जनता के बीच जाकर रहा हूँ।और उनका साथ दिया है।और आगे भी जनता के समस्याओं के लिए हमेशा लड़ता रहूंगा,और आनें वाले समय में दिखा दूंगा कि जनता और गांव का विकास कैसे होता है।