Photo - google
Bhabhua/Mohniya : सोमवार को कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के भुंडी टेकारी गांव में विद्युत करंट की चपेट में आने से एक युवक झुलस गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, मृतक भुंडी टेकारी गांव का धंनजय गुप्ता बताया जाता है. जो सोमवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से झुलस गया. जिसके बाद परिजनों द्वारा उसे इलाज के लिए मोहनियां अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया.जहां अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर डॉक्टरों द्वारा इलाज शुरू किया गया. लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. उसके मौत से पूरे गांव में कोहराम मच गया और परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया.