मैजिक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दोनो घायल, इलाज के बाद वाराणसी रेफर

दुर्गावती(कैमूर)मुबारक अली: दुर्गावती थाना क्षेत्र के दहियांव गांव के पास सोमवार की सुबह एक मैजिक वाहन ने बाइक मे जोरदार धक्का मार दिया. जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए घायल दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती में भर्ती कराया. मिली जानकारी के मुताबिक बाइक सवार दोनो युवक दहियांव गांव स्थित पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल में तेल भरवाने गये हुए थे. बाइक में  तेल भरवाकर उधर से दुर्गावती बाजार की तरफ लौट रहे थे तभी एक मैजिक वाहन ने दहियांव गांव के पास बाइक में जोरदार धक्का मार दिया.
जिसमें बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में दुर्गावती थाना क्षेत्र के डहला गांव निवासी प्रभात चंद्र विश्वकर्मा 32 वर्ष एवं आहार कोठा बाजार रोहतास जिला निवासी मंटू शर्मा बताया जा रहा है वहीं धक्का मारते हुए मैजिक मोहनिया की तरफ भाग निकला घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई और इसकी जानकारी ग्रामीणों ने एनएचएआई कर्मी एवं दुर्गावती पुलिस को दी लेकिन एंबुलेंस के आने के पहले ही ग्रामीण ने दोनों घायलो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गावती ले गए जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने दोनों युवकों को ट्रामा सेंटर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया.

 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top