कैमूर में पक्की सड़क निर्माण के लिए इस गांव के लोग बैठे अनशन पर, 5 घण्टे बाद BDO के आश्वासन पर उठे

फ़ोटो - पक्की सड़क के लिए अनशन पर बैठे ग्रामीण
दुर्गावती/कैमूर(मुबारक अली)। दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत धढहर पंचायत के धनसराय के ग्रामीणों ने सड़क के पक्की को लेकर सोमवार को धनसराय गांव जाने वाले कच्चे मार्ग का अब तक पक्की करण नहीं होने से छुब्ध होकर  आमरण अनशन पर बैठ गए. हालांकि वीडीओ प्रशांत कुमार प्रसून एवं ढङहर पंचायत के मुखिया द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था किए जाने के आश्वासन देने पर पांच घंटा बाद ही अनशन समाप्त कर दिया.गौरतलब है कि दुर्गावती प्रखंड क्षेत्र के ढङहर पंचायत अंतर्गत धनसराय गांव कर्मनाशा नदी के तट पर बसा हुआ है.और आज़ादी के वर्षो बाद भी गांव अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है .सखेलीपुर गांव के दक्षिण तरफ से होकर धनसराय गांव में आने जाने के लिए बना कच्चे मार्ग का  पक्की करण आज तक नहीं हो पाया है . ग्रामीणों ने जिलाधिकारी सहित वीडीओ को आवेदन देकर 30 जून तक जिसकी जानकारी पंचायत के मुखिया को मिली तो उन्होंने वीडीओ से इस गंभीर समस्या के बाबत वार्ता की. और वीडीओ ने मुखिया को आश्वासन दिया कि चार दिनों के बाद धनसराय गांव के ग्रामीणों  को आने जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था के तहत कार्य शुरू किया जाएगा. मुखिया ने बीडीओ से वार्ता की बात मनोज राजभर सहित ग्रामीणों को बताई. उसके बाद वीडीओ एवं मुखिया के आश्वासन पर मनोज राजभर ने अनशन समाप्त कर दिया. इस दौरान बेचन राजभर ,हरी राजभर, इंद्रदेव पासवान ,अमरावती देवी ,ओम प्रकाश यादव आदि ग्रामीण उपस्थित थे.

 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top