कैमूर के अनुराग राज डांस व सामाजिक कार्य के लिए राजस्थान गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित

फ़ोटो - जयपुर में राजस्थान गौरव रत्न अवार्ड पाते अनुराग राज 
भभुआ कैमूर( बंटी जायसवाल). कैमूर जिला मुख्यालय स्थित भभुआ शहर में रह कर डांस क्लास चलाने वाले कोरियोग्राफर अनुराग राज को डांस व सामाजिक कार्य के लिए 30 जून को राजस्थान के जयपुर में राजस्थान गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किया गया है. जिससे कैमूर वासियो में खुशी का माहौल है. अनुराग मूलतः रोहतास जिले के कोचस के रहने वाले है. इनके पिता का नाम अशोक प्रसाद केशरी है. जो आयुर्वेदिक दवा बेचते है. अनुराग को राजस्थान गौरव रत्न अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर इनके गांव के लोगों में खुशी है. इनके माता पिता व परिजन काफी खुश है. 

अनुराग राज ने कैमूर लाइव न्यूज को फोन पर बताया कि एसएसआर प्रोडक्शन द्वारा भारत से वैसे लोगों को इस अवार्ड चयनित किया गया जो समाज सेवा , साहित्य , शिक्षा , डाँस ,संगीत , डॉक्टर, पत्रकारिता सहित विभिन्न सेवा क्षेत्रों के माध्यम से सेवा किया हो.  *देश की 101 विशिष्ट प्रतिभाओं को राष्ट्रीय अवार्ड , *राजस्थान गौरव रत्न अवार्ड 2019* से  राजधानी जयपुर में  30 जून 2019 को उन्हें सम्मानित किया गया. जिसमें देश की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुुई. उक्त कार्यक्रम के  मुख्य अतिथि *प्रताप सिँह खाचरियावस (परिवहन एवं सैनिक कल्याण मंत्री राजस्थान) थे. 

यह किया है सामाजिक कार्य
अनुराग भभुआ में 6 साल से रह कर एबीसीडी नामक डांस क्लास चलाते है. इसके साथ ही अनुराग सामाजिक कार्यो में अपना महत्वपूर्ण योगदान देते है. अनुराग व उनकी टीम द्वारा हर साल जाड़े के दिनों में भभुआ शहर व मोहनियां में रात में घूम कर गरीब, असहाय लोगों को कंबल वितरण करते है. जो ठंड के रात में ठिठुरते नजर आते है. इसके साथ ही हर साल एक शाम कैमूर पुलिस के नाम कार्यक्रम आयोजित कर पुलिस अधिकारी व कर्मियों को बेहतर काम के लिए सम्मानित किया जाता है.

अनुराग ने बताया कि मुझे बचपन से डांस से शौक था. जिसे मैंने इसे जुनून में बदल कर इसे अपना कैरियर बनाया. इस दौरान डांस इंडिया डांस 5 के मंच तक पहुँचा. लेकिन वहां सफल नहीं हो पाया. इसके बाद भी मेहनत करते हुए डांस के लिए कई ट्रॉफी पाया है. इस सफलता का श्रेय माता-पिता,गुरुजन व दोस्त है. जो हमेशा में बढ़ने में मदद की है. 

 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top