होमगार्ड का जवान नौकरी छोड़ 4 हत्या सहित 21 मामलो का वांछित फरार अपराधी कविंद्र कोहार 28 साल बाद पुलिस के चढा हत्थे

फ़ोटो - भभुआ थाने में प्रेसवार्ता करते कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद
#1991 यानी 28 साल से अपराध की दुनिया में है सक्रिय, हर मामले में था फरार 
#पुलिस में नाक में किया था, कई थाने ने  आपराधिक मामला है दर्ज 
भभुआ/कैमूर (बंटी जायसवाल )।  वर्ष 1991 यानी 28 साल से अपराध की दुनिया में सक्रीय लूट, हत्या, डकैती, चोरी जैसे 21 मामलों का शातिर अंतरराज्यीय गिरोह के फरार अपराधी को कैमूर पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की. इसके पास से एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस के साथ 3 मोबाइल को बरामद किया गया है. इसकी जानकारी आज यानी मंगलवार को भभुआ थाने में प्रेसवार्ता के दौरान कैमूर एसपी दिलनवाज अहमद ने दी. एसपी ने बताया कि राज्य मुुख्यालय के निर्देश पर 
अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान में लूट,हत्या, डकैती जैसे मामले में अपराधी पकड़े गए थे. जिनसे पूछताछ में बताया गया कि इस गिरोह का सरगना कविंद्र कोहार है. जो कोचस थाना के परसथुआ गांव के स्व परिखन कोहार का पुत्र है. वह रोहतास जिले का पूर्व में होमगार्ड का जवान था.
फ़ोटो - बरामद एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल 
पुलिस से बचने के लिए भभुआ में रहता था 
जो भभुआ के वार्ड एक अंबेडकर छात्रावास के पास अपना नाम व पहचान बदल छुपकर रह रहा था. यह 
 भभुआ में 20-25 लाख के मकान में रहता था. यह मोहनियां, रामगढ़, कुछीला, कुदरा थाना क्षेत्र में लूट,हत्या,डकैती,चोरी जैसे घटनाओ को अंजाम देकर भभुआ में छुपकर रहता था. इसकी जानकारी पुलिस को नहीं लग पाती थी. 
पुलिस से बचने के लिए छत से कूद कर नदी में कूद गया, फिर भी गिरफ्तार
इसके गिरफ्तारी के लिए भभुआ थानाध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. गठित सभी पुलिस टीम तीन दिन से सादे लिबास में हर जगह तैनात थी. जैसे ही कविंद्र कोहार के आने की सूचना मिली उसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी की गई. जैसे पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने की सूचना मिली. वह छत से कूद गया और इसके बाद भागने के लिए नदी में कूद गया. लेकिन सुअरन नदी में तैनात पुलिस कर्मियों द्वारा नदी में तैर कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया. 
21 मामले में सभी में फरार 
अभी सत्यापन में इसके ऊपर लूट, हत्या,डकैती,चोरी जैसे 21 मामले पाया गया है. जो कैमूर, रोहतास, बक्सर जिले के कई थाने में दर्ज है. यह एक अंतरराज्यीय अपराधी है. यह 1991 से अपराध की दुनिया मे सक्रिय था. यही नहीं यह शातिर दिमाग का था और हर मामला में फरार था. जो यूपी में कई घटनाओं को अंजाम दे चुका है. इसका आपराधिक इतिहास बहुत लंबा है. 
इन थानों में मामला है दर्ज 
यह कैमूर के मोहनियां थाना में 7 मामला, कुदरा थाना में 1, रामगढ़ थाना में 3, कुछीला थाना में 2, भभुआ थाना में 1, रोहतास जिले के सासाराम मुफ्फसिल थाना में एक व  दरीगांवा थाना में 1,बक्सर जिले के राजपुर थाना में 5 मामला दर्ज है. यह सभी मामला लूट,हत्या,डकैती, चोरी जैसे 21 मामले है. 
बालू में छुपा कर रखा था एक देशी कट्टा व 2 जिंदा कारतूस, 3 मोबाइल बरामद 
गिरफ्तार अपराधी कविंद्र कोहार के निशानदेही पर उसके घर से बालू में रखे गए एक देशी कट्टा, 2 जिंदा कारतूस व 3 मोबाइल बरामद किया गया है. जिसके बाद भभुआ थाने में मामला दर्ज किया गया है. एसपी ने बताया कि इसका गिरोह चलता था. जिसमें 7-8 लोग शामिल थे.  इस गिरोह के और सदस्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की जा रही है. आगे भी इस मामले कई अपराधी की गिरफ्तारी हो सकती है. इस टीम में शामिल पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा. प्रेसवार्ता के मौके पर भभुआ एसडीपीओ अजय प्रसाद, भभुआ थानाध्यक्ष सत्येंद्र राम उपस्थित थे. 

 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top