फ़ोटो - डिजाइन
भभुआ/कैमूर(बंटी जायसवाल). रविवार को बिहार सरकार ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सूबे के 69 प्रखंड विकास पदाधिकारी का स्थानांतरण किया गया है. जिसमें कैमूर जिले के 3 प्रखंड मोहनियां, रामगढ़ व कुदरा के बीडीओ का ट्रांसफर किया गया है.
मोहनियां के नए बीडीओ होंगे मनोज कुमार, जो अररिया जिले के अररिया प्रखंड में पदस्थापित थे. वही मोहनियां में पदस्थापित बीडीओ अजय कुमार सिंह का ट्रांसफर बक्सर जिले के सिमरी प्रखंड में किया गया है.रामगढ़ के नए बीडीओ प्रदीप कुमार होंगे जो सीतामढ़ी के नानपुर प्रखंड में पदस्थापित थे. वही रामगढ़ में पदस्थापित बीडीओ जनार्दन तिवारी का तबादला पश्चिम चंपारण के सिकटा प्रखंड में हुआ है कुदरा के नए बीडीओ अशोक कुमार होंगे. जो अररिया जिले के नरपतगंज पखण्ड में पदस्थापित थे. वही कुदरा बीडीओ राजू कुमार का ट्रांसफर होकर गया सदर बीडीओ बनेंगे.
देखिए तबादले की लिस्ट कौन कहाँ गया ...





