Photo - google
Bhabhua Kaimur (बंटी जायसवाल): कैमूर से बड़ी खबर आ रही है. जहां अपराधियों द्वारा युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. सोमवार की सुबह मृतक युवक का शव को ग्रामीणों ने देखा और हल्ला किया. गांव में शव मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गयी. युवक के शव मिलने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. घटना के सूचना पर पहुँचे पुलिस ने शव को देखकर ग्रामीणों से पूछताछ की. जानकारी के मुताबिक, बरामद मृतक युवक के सिर में गोली लगी हुई है. यह घटना कुदरा थाना क्षेत्र के अवरैया गांव के पास की है. मृतक युवक की पहचान मोहनिया थाना के पसपीपरा गांव निवासी संजय राम उर्फ मंगरु राम के रूप में की जा रही है. जिसके बाद कुदरा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया और आगे की कार्रवाई व मामले की जांच में जुट गई है.
बोले थानाध्यक्ष
इस संबंध में कुदरा थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि आज सुबह अवरैयां गांव के पास एक युवक का गोली मार कर हत्या कर शव मिलने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस पहुँची. ग्रामीणों से पूछताछ में मृतक युवक की पहचान मोहनिया थाना के पसपीपरा गांव निवासी संजय राम उर्फ मंगरु राम के रूप में हुई. मृतक अपराधी किस्म युवक था. प्रथम दृष्टया युवक की गला दबा कर व गोली मार कर हत्या की गई है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ भेज दिया गया. आगे की कार्रवाई में जुटी में हुई है.