Datsun ने बड़ी फैमिली के लिए निकाली 7 सीटर कार, कीमत मात्र 3.87 लाख

Photo - google
Desk : वर्तमान में एक बड़ी फैमिली कार होना आम बात सी हो गयी है. क्योकि कोई भी छोटे बड़े काम में अगर आपके पास फैमिली कार है तो आपकी फैमिली आसानी से सफर तय कर सकती है. ऐसे में आज हम बात करने जा रहे है एक बेस्ट फैमिली कार के बारे में, जो और फैमिली कार की तुलना में बेहद की कम दाम में और अच्छे फीचर्स के साथ आती है. 
Photo - google
यह है कार की स्पेसिफिकेशंस
 Dutsun कंपनी की इस नई कार में 819 सीसी का 3 सिलेंडर के साथ लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है, जो 54 बीएचपी और 73 nm का टॉर्क जनरेट करता है. इस कार की माइलेज की बात करें तो, यह कार 24.17 किलोमीटर का माइलेज देती है. इस कार की स्पीड की बात के लिए तो यह का 18 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. इस कार में 7 लोगो की बैठने की सुविदा दी गयी है.
Photo - google
ऐसे में आज हम Dutsun कंपनी ने इन सभी बातो को ध्यान में रखते हुए इस कारको लॉन्च किया है जिसके बारे में हम बात करने जा रहे हैं. Datsun कम्पनी की इस कार का नाम Redi Go plus है. इस कार की कीमत की बात करे तो आपको बता दू की इस कार की कीमत मात्र 3.87 लाख रुपए एक्स शोरूम प्राइज रखी गयी है.

 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top