इस जूस के पीने के है बहुत फायदे, रक्त को करता है साफ तो डायबिटीज को करता है कंट्रोल

Photo - google
Desk : मानव को जूस पीना बहुत जरूरी होता है और यह शरीर के  लिए काफी फायदेमंद होता है. जूस जहां पाचक का काम करता है वहीं शरीर में पानी की कमी को भी पूरा करता है.  अगर हम नीम के जूस पीने की बात करें तो ये जितना कड़वा होता है इसके फायदे भी उतने ही ज्यादा हैं. नीम का जूस शरीर में मौजूद अशुद्धियों को दूर कर रक्त को साफ़ करता है. इसके सेवन से चेहरे में झाइयों -झुर्रियों की समस्या नहीं होती है. वही चेहरे पर बुढ़ापे का असर भी दिखाई नहीं देता हैं. नीम का जूस एंटी बैक्टिरियल गुणों से भरपूर होता है.

नीम का जूस पीने का यह है लाभ 
 नीम का जूस खून की अशुद्धियों को दूर कर खून को शुद्ध करता है. जिससे कि शरीर में संक्रमण से होने वाली बीमारियों से रक्षा होती है.

#नीम के जूस में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम और आयरन पाए जाते हैं. ये शरीर की कमजोरी को दूर कर हड्डियों को मजबूत और शक्तिशाली बनाने में मददगार हैं.

#नीम में एंटी बैक्टिरियल गुण होते हैं. इस वजह से नीम का जूस त्वचा संबंधी समस्याओं को दूर करने के लिए काफी कारगर होता है. इससे त्वचा में मुंहासे की समस्या नहीं होती है.इसके सेवन से चेहरे पर चमक बरक़रार रहती है.इसे पीने से चेहरे से चिकन पॉक्स के धब्बे भी खत्म हो जाते हैं.

#डायबिटीज के रोगियों के लिए नीम का जूस बहुत ही फायदेमंद है. रोजाना नीम का जूस पीने से डायबिटीज काफी हद तक कंट्रोल हो जाता है.

#नीम का जूस हेपेटाइटिस (पीलिया) जैसे रोगों में भी काफी फायदेमंद साबित होता है. 
Tags

 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top