भभुआ कैमूर बंटी जायसवाल। रामपुर प्रखंड के सबार गांव के मां काली मंदिर के पास हाई स्कूल के मैदान के खेल मैदान में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बिऊर ने अधौरा को एक गोल से हराया। इस टूर्नामेंट का उद्घाटन सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता सह भाजपा नेता अजय दुबे ने फीता काट कर किया। उद्घाटन के बाद कबूतर उड़ा कर फुटबॉल को किक मार कर मैच की शुरुआत हुई। साथ ही अतिथियों द्वारा दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया गया।
मैच शुरुआत होते ही बिऊर ने एक मिनट में ही अधौरा पर एक गोल से दाग दिया। मैच के अंत तक अधौरा ने बिऊर पर एक भी गोल नहीं दाग पाई। मैच काफी रोमांचक हुआ। अंत में एक गोल से बिऊर विजयी हुआ। इस टूर्नामेंट का संचालन शिक्षक अरविंद सिंह और मनोज पासवान ने की। रेफरी के रूप में ओमप्रकाश कुमार, लाइंसमैन लालबाबू और गामा राम रहे।
इस टूर्नामेंट का आयोजन सबार युवा स्पोर्ट्स क्लब द्वारा कराया जा रहा है। इसके अध्यक्ष अजय निषाद ने बताया गणतंत्र दिवस के मौके पर यह सातवां साल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। सात दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में कुल 8 टीम भाग ले रही है।
इस मौके पर सबार पैक्स अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, पूर्व मुखिया सुरेंद्र मल्लाह, सरपंच प्रतिनिधि फकरुद्दीन अंसारी, उप मुखिया अंबिका पासवान, प्रधानाध्यापक ददन राम, सुरेश पासवान, हरिवंश पाल, कार्यकर्ता के रूप में गोलू सिंह, संदीप पाल, छोटू सरकार, सोनू पाल, पंकज सहित हजारों खेल उपस्थित रहे।