फ़ोटो - मुर्गा फार्म में लगी आग में सब जल कर राख
दुर्गावती(मुबारक अली)। कैमूर जिला के चैनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत खडौरा गाँव स्थित मुर्गा फार्म में शुक्रवार की शाम हाई वोल्टेज तार से निकली चिंगारी से फार्म मे आग लग गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार खरौड़ा गांव स्थित मुर्गा फार्म चैनपुर नगर निवासी ओमप्रकाश सिंह के पुत्र अतिल सिंह की बताई जाती है. बताया जाता है कि फार्म से बगल से गुजर रहे हाई वोल्टेज तार से निकली चिंगारी से फार्म मे आग लग गई. आग इतना भयानक रूप ले लिया की फार्म में पाले गए मुर्गे पूरा जलकर राख हो गया मुर्गे के साथ-साथ उसमें रखा अन्य सामान भी जल राख हो गया. फार्म से निकलते धुआं देख आसपास के लोग घटना की ओर दौड़ पड़े काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाए लेकिन तब तक काफी देर हो चुका था जिसमे फार्म में पाले गए मुर्गे करीब पांच हजार मुर्गे आग में झुलस कर मर गए.इस आग लगी घटना में करीब 13 लाख रूपये का नुकसान बताया जा रहा है. फार्म संचालक कर्ता ने इस संबंध में चैनपुर थाना, सीओ को आगलगी का आवेदन देकर करवाई करते हुए उचित न्याय और मुवावजा राशि का मांग किया है.हाई वोल्टेज तार से निकली चिंगारी से मुर्गा फार्म में लगी आग, सैकड़ो मुर्गा जिंदा जल कर राख, लाखों की हुई क्षति
रविवार, जून 30, 2019
Tags