नप अध्यक्ष व अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 21 पार्षदों ने डाला वोट
2 वार्ड पर्षद ने बैठक में नहीं लिया गया भाग
भभुआ/कैमूर. शनिवार को भभुआ नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेन्द्र आर्य उर्फ जॉनी आर्य के खिलाफ पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सदन में पास हो गया. इस अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 21 पार्षदों ने अपना वोट दिया. अविश्वास
भभुआ/कैमूर. शनिवार को भभुआ नगर पर्षद अध्यक्ष जैनेन्द्र आर्य उर्फ जॉनी आर्य के खिलाफ पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव सदन में पास हो गया. इस अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 21 पार्षदों ने अपना वोट दिया. अविश्वास
प्रस्ताव पास होने के साथ ही नगर पार्षद अध्यक्ष को अपनी कुर्सी गंवानी पड़ी. बैठक की कार्रवाई शुरू होने ही वाली थी कि नप अध्यक्ष जैनेन्द्र आर्य नगर परिषद कार्यालय के सभागार में पहुंचे और पार्षद की कुर्सी पर बैठ गए. सदन में पहुंचे प्रेक्षक के साथ कार्यपालक पदाधिकारी ने उन्हें सभापति की कुर्सी पर बैठाया. सदन की कार्रवाई शुरू होते ही नप अध्यक्ष ने नगरपालिका अधिनियमों का हवाला देते बैठक की जानकारी लिखित रूप से नहीं देने का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर सदन से बाहर चले गए.
अविश्वास के पक्ष में पार्षदों ने डाले मत
नप अध्यक्ष के बाहर जाने के बाद प्रेक्षक ने सदन की कार्रवाई शुरू करायी. बैठक की कार्रवाई शुरू करने के लिए पार्षदों ने सर्वसम्मति से विजय सिंह को अध्यक्ष मनोनित किया. विजय सिंह की अध्यक्षता में सदन की कार्रवाई शुरू हुई. अविश्वास प्रस्ताव पर सभी पार्षदों ने बारी-बारी से अपना मतदान किया. मतों की गिनती करने के बाद प्रेक्षक ने रिजल्ट घोषित करते हुए कहा कि अविश्वास प्रस्ताव के पक्ष में 21 पार्षदों की बहुमत के साथ पास हुआ है. सदन की हर कार्रवाई की बागडोर प्रेक्षक के तौर पर उपस्थित पंचायती राज पदाधिकारी विनोद आनंद ने संभाली.
2 पार्षदों ने सदन में नहीं लिया हिस्सा
गौरतलब है कि नगर परिषद क्षेत्र में 25 वार्ड पार्षद हैं. सदन में शनिवार को सभापति समेत 23 पार्षद
गौरतलब है कि नगर परिषद क्षेत्र में 25 वार्ड पार्षद हैं. सदन में शनिवार को सभापति समेत 23 पार्षद
उपस्थित हुए. वही नप अध्यक्ष ने बैठक की कार्रवाई शुरू होने से पहले ही आरोप लगाते हुए सदन से बाहर चले गए. बैठक की कार्रवाई शुरू करने व अध्यक्षता करने के लिए सर्वसम्मति से 21 पार्षदों ने विजय सिंह को अध्यक्ष मनोनित किया. वही नगर उपाध्यक्ष नाहिदा परवीन और पार्षद रमेंद्र कुमार आकाश बैठक में हिस्सा नहीं लिया. गुरुवार को ही नप उपाध्यक्ष नाहिदा परवीन ने अपना इस्तीफा अध्यक्ष को सौंपा था, शुक्रवार को अध्यक्ष ने मंजूर कर लिया था.
बोले नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी
भभुआ नगर पर्षद कार्यपालक पदाधिकारी अनुभूति श्रीवास्तव ने कहा कि नप अध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव 21 पार्षदों की वोटिंग होने व पक्ष में रहने के बाद पास हो गया है. अब नगर पर्षद अध्यक्ष की कुर्सी खाली हो गई है. राज्य निर्वाचन आयोग का जैसा निर्देश मिलता है उसके अनुसार अनुसार एक माह में चुनाव कराया जाएगा. तबतक नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का अधिकार हमारे हाथ में है.
10 जून को नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव
गौरतलब है कि शहर के वार्ड 21 के पार्षद उर्मिला कुंअर के नेतृत्व में 19 पार्षदों ने दस जून को नप अध्यक्ष व उपाध्यक्ष के खिलाफ जताते हुएअविश्वास प्रस्ताव का नप ईओ आवेदन दिया था. आवेदन के माध्यम से एक सप्ताह के अंदर विशेष बैठक में बुलाने का आग्रह किया था.लेकिन एक सप्ताह के अंदर बैठक नहीं बुलाया गया जो पुन: 14 पार्षदों ने 18 जून को नप के ईओ को आवेदन देकर विशेष बैठक बुलाने का आग्रह किया. इस बीच पार्षदों के खरीद-फरोख्त व अध्यक्ष द्वारा पार्षदों को ज्यादा पैसा लेकर अपने पक्ष में आने के आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा. इसके बाद ईओ द्वारा वरीय पदाधिकारियों से मार्गदर्शन लेकर 29 जून को विशेष बैठक बुलाई गई और अविश्वास प्रस्ताव पास हो गया.