दुर्गावती पुलिस ने चार बोतल शराब के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार

Photo - google
दुर्गावती (कैमूर)- कैमूर जिला के दुर्गावती थाना क्षेत्र के ककरैत घाट के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि दो बाइक सवारों के पास से चार बोतल शराब के साथ दो व्यक्ति को किया गिरफ्तार.गिरफ्तार व्यक्ति मे मोहनिया थाना क्षेत्र के जालंधर राम, वही दूसरा चंदौली धानापुर थाना क्षेत्र के निवास कुमार बताया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के थानाध्यक्ष सुहैल अहमद ने पुलिस बल के साथ शुक्रवार की रात्रि यूपी बिहार बॉर्डर ककरैत घाट की ओर गश्त पर निकले हुए थे उसी दौरान यूपी की तरफ से तीन बाइक आते हुए दिखाई दी पुलिस को आशंका होने पर बाइक को रोककर तलाशी ली बाइक सवार  जालंधर  के पास से दो बोतल शराब बरामद हुआ वहीं दूसरे बाइक  की तलाशी लो तो उसके पास से  एक बोतल शराब  बरामद हुआ.तथा तीसरे बाइक पर सवार व्यक्ति पुलिस की गाड़ी देख अपनी बाइक खड़ी कर भाग निकला पुलिस ने बाइक की तलाशी ली तो उसके बाइक के डिग्गी से एक बोतल शराब बरामद हुआ.पुलिस ने  शराब सहित बाइक को जप्त कर थाने लाया गया.थाना अध्यक्ष सुहैल अहमद ने बताया कि चार बोतल शराब के साथ दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और तीन बाइक जप्त की गई है आगे की आवश्यक कार्रवाई करने मे पुलिस जुटी हुई है.

 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top