समाधान यात्रा के पांचवे दिन इस पंचायत के कई गांवों में जिप सदस्य लल्लू पटेल ने चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्या


भभुआ कैमूर बंटी जायसवाल।
कैमूर जिले के भभुआ विधान सभा क्षेत्र में इन दिनों बिहार बसपा प्रदेश महासचिव सह भभुआ जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल समाधान यात्रा पर चल रहे है। समाधान यात्रा के पांचवे दिन मंगलवार को रामपुर प्रखंड के कुड़ारी पंचायत के थिलोई, दुबौली, सिसवार, धवपोखर, शिवपुर, तेनुआ, कुड़ारी गांव में पहुंच कर जनता के चौपाल लगाकर उनकी समस्याओं को सुना और समाधान कराने का वादा किया।

समाधान यात्रा के दौरान ग्रामीण महिला पुरुष द्वारा राशन नहीं मिलने, नाली गली, आवास, पेयजल सहित कई प्रकार की समस्याओं से जिला परिषद सदस्य को अवगत कराते हुए अपना दुखड़ा सुनाया। लोगों ने कहा कि यहां के जनप्रतिनिधि जीते हुए है लेकिन आज तक कोई भी हमारा हाल, समस्याओं को जानने के लिए नहीं आया है। पहली बार आप हमारे बीच आकर हमारा हाल, दुःख और समस्याओं को जान रहे है।

इस पर जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने कहा कि मैं भले ही भभुआ से जिला परिषद सदस्य हूं। लेकिन मेरा मन में रामपुर भी रहता है। मैं हमेशा लोगों के सुख दुःख में खड़ा रहता है। रह गई यहां की समस्याओं को मैं नोट कर ले जा रहा है। जिला में बैठक में आपकी समस्याओं को उठाऊंगा। आपकी हर समस्याओं को समाधान कराने का काम करूंगा। मैं यहां के जनप्रतिनिधियों से भी कहना चाहता हूं आप अपने क्षेत्र में घूमे,जनता की समस्याओं को जानकर उसे समाधान कराए। आपको जनता इसलिए ही चुनती है। न की बलॉक और अधिकारियों के पीछे पीछे दौड़ने के लिए अपना काम निकालने के लिए।

*सब दावे का हवा निकल जायेगा*
सरकार जो विकास और ऑल इज वेल की दावा करती है जनता की समस्याओं को लेकर एक एक कलई खोल कर रहेंगे। अधिकारियों को चेतावनी हैं वह जनता की समस्याओं को तत्काल समाधान करें। यहां कुर्सी तोड़ने के लिए नहीं आए है। 

 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top