कैमूर : ट्राइब्रेकर में बलिया ने छपरा को 4-2 गोल से हराया


रामपुर कैमूर (बंटी जायसवाल)।
कैमूर जिले के रामपुर प्रखंड के सबार गांव के हाई स्कूल के खेल मैदान पर गुरुवार को कैमूर गोल्ड कप महिला फुटबॉल टूर्नामेंट के दूसरे दिन बलिया और छपरा टीम के बीच मैच खेला गया। जिसमें बलिया ने छपरा को ट्राईबेकर में चार-दो गोल से हराकर विजेता बना।


 दूसरे दिन के फुटबॉल मैच का उद्घाटन खरेन्द पंचायत के पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार पांडे उर्फ मुन्ना पांडे ने फीता काटकर किया। अतिथियों द्वारा दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर, राष्ट्रगान के साथ मैच शुरुआत हुई। हाफ टाइम और फुल टाइम में बलिया और छपरा के दोनों ही टीम एक भी गोल दाग नहीं पाई। 


दोनों ही टीम बराबर रही। जिसके बाद जीत हार का फैसला ट्राईबेकर के माध्यम से कमेटी द्वारा लिया गया। जिसमें बलिया ने छपरा को चार दो गोल से लगाकर विजेता बना। इस मैच का मैन ऑफ द मैच बलिया की सुधा कुमारी रही। मंच के संचालन और कमेंट्री शिक्षक धनदेव चौधरी ने की। शुक्रवार तीसरे दिन का फुटबॉल मैच बलिया और कैमूर के बीच खेला जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top