भभुआ कैमूर। कैमूर में रविवार को सोनहन थाना क्षेत्र के तरहनी गांव में जमीनी विवाद को लेकर बड़े भाई ने छोटे भाई और भतीजा को गोली मार दिया। जिसमें छोटे भाई की मौत हो गई जबकि भतीजा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जिसका भभुआ सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान सोनहन थाना क्षेत्र के तरहनी गांव निवासी संजय सिंह की गोली लगने से मौत हो गई। जबकि उनके पुत्र जयप्रकाश सिंह को गोली लगने के बाद सदर अस्पताल से इलाज के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि संजय सिंह द्वारा मकान बनाया जा रहा था। इसी बात को लेकर बड़े भाई दिलीप सिंह ने मकान बनाने का विरोध किया। इसी बात को लेकर आपस में बकझक हुआ तभी बड़े भाई ने लाइसेंसी बंदूक से संजय सिंह व उनके पुत्र जयप्रकाश सिंह को गोली मार दिया। जिसमें संजय सिंह की मौत हो गई है।
घटना के बाद मौके पर कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला व एसडीपीओ शिव शंकर कुमार सहित भारी संख्या में पुलिस बल के जवान पहुंचे। घटना के बारे में जानकारी ली गई।
इस मामले भभुआ एसडीपीओ शिवशंकर कुमार ने बताया कि मामले 6 लोगों को हिरासत में लिया गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त की गई बंदूक और कुछ कारतूस भी बरामद हुआ है। इस मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच किया जा रहा है।