कैमूर: समाधान यात्रा के तहत जिप सदस्य लल्लू पटेल ने अंतिम बेलांव पंचायत के कई गांवों में चौपाल लगाकर लोगों की सुनी समस्या


भभुआ कैमूर (बंटी जायसवाल)।
 कैमूर जिला के रामपुर प्रखंड में समाधान यात्रा के दौरान भभुआ जिला परिषद सदस्य सह बसपा प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बेलांव पंचायत के सोनरा, पछेहरा, इटावा, नौहट्टा, राजा के अकोढी, पानापुर, करौदा , बेलाव गांवों में चौपाल लगाकर लोगो की समस्याओं को सुना।जहां कई गांव में ग्रामीणों ने पानी की किल्लत की समस्या सुनाई। जिस पर जिप सदस्य लल्लू पटेल ने ग्रामीणों की समस्या को निदान करने का आश्वासन दिया।   

  

इस समाधान यात्रा के दौरान जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल का गांवो में ग्रामीण महिला पुरुष और युवाओं द्वारा फूल माला पहनाकर कर जोरदार स्वागत भी किया जा रहा है। ग्रामीणों द्वारा कहा जा रहा है आज तक कोई भी जनप्रतिनिधि हमारे दरवाजे और गांव में हमारी समस्याओं को सुनने के लिए नहीं आया है कि उनकी क्या क्या समस्याएं है। उनका कैसे समाधान होगा। लेकिन आप पहले ऐसे जनप्रतिनिधि है जो हमारे प्रखंड से जीते भी नहीं है। इसके बावजूद भी हमारे रामपुर प्रखंड के गांवो में पहुंचकर चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुन रहे है।



वहीं जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने बताया कि यहां की जनता के वोट से जीतने के बाद विधायक, सांसद और जनप्रतिनिधि ग्रामीणों की समस्याएं नहीं सुनने वाले है। यही कारण है कि सरकार के द्वारा चलाया जा रहा सभी योजनाएं ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रहा है। यही नहीं मैने रामपुर प्रखण्ड के कई गांवों का दौरा किया है जहां सबसे ज्यादा ग्रामीणों को पानी की किल्लत हो रहा है।

शनिवार को मुझसे ग्रामीण अपनी फरियाद लगाएं है कि उन्हें पानी के लिए किल्लत हो रहा है। नल जल योजना का पानी नहीं मिल रहा है। इसके साथ ही कई तरह की परेशानियां हो रही है। जिसमें सड़क, गली, नाली विद्यालय सहित कई ऐसी योजनाएं हैं। जो धरातल पर नजर नहीं आ रहा है। जिसके कारण ग्रामीण जनता परेशान नजर आते है। मैं जनता से वादा करता हूं कि सभी संबंधित योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए विभागीय अधिकारी से बात कर जनता की समस्या को दूर कराऊंगा।



 





#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top